उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, लोगों को दिए 52 रुपए का लिफाफा

प्रदेशभर में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम और बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया.

Dehradun
देहरादून

By

Published : Jul 15, 2021, 4:52 PM IST

देहरादूनःदेश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम और बढ़ती महंगाई के खिलाफ गुरूवार को देहरादून में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वैभव वालिया (Vaibhav Walia) के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बल्लूपुर स्थित पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन किया.

देहरादून के बल्लूपुर पेट्रोल पंप पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ रचनात्मक तरीके से प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप पर इकट्ठा होकर पेट्रोल भराने आ रहे लोगों को एक लिफाफे में 52 रुपए अपनी तरफ से दिए.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फिलिंग स्टेशन पर आ रहे लोगों को बताया कि 1 लीटर पेट्रोल पर राज्य और केंद्र सरकार मिलकर 52 रुपए टैक्स आम जनता से वसूल कर रही है. जबकि यह टैक्स कांग्रेस कार्यकाल में 9 रुपये हुआ करता था. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कई लोगों को उनके टैक्स की रकम लौटाई.

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वैभव वालिया ने कहा कि देश में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. जिससे आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है. उन्होंने कहा कि सरकार टैक्स के नाम पर जनता को लूट रही है.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड : चुनाव से पहले कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव, हरीश रावत-गोदियाल-प्रीतम के बीच बंटेंगी जिम्मेदारियां

उधर बागेश्वर में भी राष्ट्रव्यापी आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से नुमाइशखेत से शहरभर में पदयात्रा निकाली. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर महंगाई का विरोध जताया. कांग्रेस की पदयात्रा नुमाइश मैदान से शुरू होकर चौक बाजार होते हुए गांधी पार्क तक निकली. जहां इकट्ठा होकर उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

कांग्रेस ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता परेशान हो चुकी है. किसान, मजदूर, नौजवान, व्यापारी सभी त्रस्त हैं. भाजपा सरकार सिर्फ जनता को गुमराह कर रही है. महंगाई की मार से जनता त्रस्त है और भाजपा की सरकार मूक-बधिर हो चुकी है. जनता की परेशानियों से भाजपा सरकार को कोई लेना-देना नहीं है. आने वाले चुनावों में भाजपा की सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का काम जनता ही करेगी.

उधमसिंह नगर के गदरपुर में भी यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के लेकर धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस नगर अध्यक्ष नारायण हालदार ने कहा कि डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से जनता परेशान हो चुकी है. कोरोना काल में जनता परेशान है, रोजगार नहीं है. ऐसे में सरकार 46 रुपये के पेट्रोल में 53 रुपये का टैक्स लगाकर 100 रुपए में बेच रही है. उन्होंने कहा कि मोदी राज में लगातार बड़ रहे कीमतों की वजह से जनता परेशान है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details