रुद्रपुर: यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर (Youth Congress state president Sumitar Bhullar) के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे (Education Minister Arvind Pandey) के आवास का घेराव करने पहुंचे, लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें पहले ही रोक लिया. आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पुलिस द्वारा लगायी गयी बैरिकेड को तोड़ दिया. जिसके बाद पुलिस प्रशासन और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. वहीं, पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग भी किया.
गदरपुर विधानसभा क्षेत्र की मांग (Gadarpur Assembly Constituency Demand) को लेकर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री आवास कूच किया, लेकिन पुलिस ने मंत्री के आवास से पहले ही यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोक लिया. आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पुलिस द्वारा लगाई बैरिकेडिंग को तोड़ दिया. कार्यकर्ताओं ने पुलिस कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की कर आगे बढ़ने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.