उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूथ कांग्रेस ने किया शिक्षा मंत्री आवास कूच, पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की - अरविंद पांडे के आवास का घेराव

रुद्रपुर में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के आवास का घेराव करने के लिए कूच किया. हालांकि पुलिस ने कार्यकर्ताओं को पहले ही रोक लिया. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की भी हुई.

Youth Congress marched Arvind pandey residence
यूथ कांग्रेस ने किया शिक्षा मंत्री आवास कूच

By

Published : Dec 28, 2021, 3:18 PM IST

Updated : Dec 28, 2021, 4:10 PM IST

रुद्रपुर: यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर (Youth Congress state president Sumitar Bhullar) के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे (Education Minister Arvind Pandey) के आवास का घेराव करने पहुंचे, लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें पहले ही रोक लिया. आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पुलिस द्वारा लगायी गयी बैरिकेड को तोड़ दिया. जिसके बाद पुलिस प्रशासन और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. वहीं, पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग भी किया.

गदरपुर विधानसभा क्षेत्र की मांग (Gadarpur Assembly Constituency Demand) को लेकर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री आवास कूच किया, लेकिन पुलिस ने मंत्री के आवास से पहले ही यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोक लिया. आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पुलिस द्वारा लगाई बैरिकेडिंग को तोड़ दिया. कार्यकर्ताओं ने पुलिस कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की कर आगे बढ़ने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.

यूथ कांग्रेस ने किया शिक्षा मंत्री आवास कूच

ये भी पढ़ें:हल्द्वानी से 'उत्तराखंडियत बचाओ' अभियान का आगाज, हरदा ने लगाया 'उत्तराखंडियत हमेरि पछयांण' का नारा

इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को हल्की चोट भी आई. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर व कांग्रेस नेता किशोर कुमार ने कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे पर क्षेत्र के विकास की अनदेखी का आरोप लगाया. वहीं, पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.

Last Updated : Dec 28, 2021, 4:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details