रुद्रपुर: यूथ कांग्रेस नेता विजय मंडल की सड़क हादसे में मौत हो गयी. उन्होंने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दिया था. बताया जा रहा है कि वह अपने दोस्त के साथ सितारगंज से रुद्रपुर लौट रहे थे. इस दौरान कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. हादसे में विजय मंडल की मौत हो गयी. जबकि उनके दोस्त को गंभीर चोटें आई हैं.
कांग्रेस नेता विजय मंडल रुद्रपुर के आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी में रहते थे. जानकारी के मुताबिक विजय मंडल और अंकुर सितारगंज से वापस रुद्रपुर लौट रहे थे. लालपुर के पास ड्राइविंग करते वक्त विजय को नींद की झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. जिसमें कार सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.