काशीपुर: काशीपुर में बुधवार को युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तीन महीने का बिजली और पानी का बिल माफ करने की मांग की. कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सांकेतिक धरना दिया. सीएम को संबोधित मांगों का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा.
युवा कांग्रेस की बिजली और पानी का बिल माफ करने की मांग - स्कूल फीस
काशीपुर में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तीन महीने का बिजली और पानी का बिल माफ करने की मांग की है. कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक धरना देते हुए सीएम को संबोधित मांगों का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा.
ज्ञापन
पढ़े:CORONA EFFECT: खुले बाजार, फिर भी मटर गली के व्यापारी मायूस
कार्यकर्ताओं ने बिजली व पानी के तीन महीने के बिल के साथ ही निजी स्कूलों में फीस माफ करने की मांग की है. निजी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के वेतन में कोई कटौती नहीं करने की मांग भी की गई. जो स्कूल ऐसा करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई.