गदरपुर:देश में बढ़ रही बेरोजगारी की समस्याओं को लेकर गदरपुर क्षेत्र में यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष मोहित चौहान के नेतृत्व में बेरोजगारी अभियान चलाते हुए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. केंद्र सरकार से राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर बनाने की मांग कर एक टोल फ्री नंबर (8151994411) जारी किया गया. जिससे कि अधिक से अधिक संख्या में युवा बेरोजगारी रजिस्टर बनाने की मांग का समर्थन कर सकें.
यूथ कांग्रेस ने केंद्र सरकार से की राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर की मांग, जारी किया टोल फ्री नंबर
यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर की मांग करते हुए एक टोल फ्री नंबर जारी किया, ताकि अधिक से अधिक संख्या में युवा बेरोजगारी रजिस्टर बनाने की मांग का समर्थन कर सकें.
पढ़ेंः उत्तराखंडः कांग्रेस में कलह, कार्यकारिणी के गठन से पहले बीजेपी ऐसे चल रही चाल
कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष मोहित चौहान ने कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर युवाओं में रोष है. भाजपा सरकार ने सत्ता पाने के लिए बेरोजगारी को खत्म करने का वादा कर जनता को धोखे में रखकर वोट बटोरे हैं. लेकिन आज देश में हर मुद्दे को लेकर चर्चाएं होती है, लेकिन रोजगार पर चर्चा गुम हो गया है. मोहित चौहान ने कहा कि देश में बेरोजगारी को देखते हुए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है, ताकि अधिक से अधिक युवा इसमें हिस्सा लें.