उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खस्ताहाल मोटरमार्ग को लेकर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, फूंका अरविंद पांडे का पुतला - Youth Congress workers burnt effigy of Arvind Pandey

गदरपुर क्षेत्र में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे का पुतला फूंका.

Youth Congress
खस्ताहाल गदरपुर-दिनेशपुर-मठकोटा मार्ग को लेकर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Dec 2, 2020, 10:12 PM IST

गदरपुर: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज गदरपुर में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे का पुतला फूंकते हुए जल्द से जल्द गदरपुर-दिनेशपुर-मठकोटा मार्ग की मरम्मत व निमार्ण की मांग की. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की.

गदरपुर-दिनेशपुर-मठकोटा मार्ग के खस्ताहाल को लेकर यूथ कांग्रेसी नेता किशोर कुमार के नेतृत्व में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गदरपुर के जयनगर में विरोध प्रदर्शन किया. जिसमें उन्होंने कैबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे का पुतला फूंका. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जल्द से जल्द सड़क के निर्माण व मरम्मत करने की मांग की. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस महीने सड़क का निर्माण व मरम्मत नहीं की गई तो आने वाले समय में इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

खस्ताहाल गदरपुर-दिनेशपुर-मठकोटा मार्ग को लेकर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

पढ़ें-तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठाने रामनगर पहुंचीं सायरा बानो, कराया केस दर्ज

इस दौरान यूथ कांग्रेस के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि गदरपुर-दिनेशपुर-मठकोटा मार्ग खस्ताहाल है. जिसके कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. उन्होंने कहा ये जर्जर सड़क कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे की विधानसभा क्षेत्र में है, जिसके कारण उन्हें इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. उन्होंने बताया पहले भी इस सड़क के लिए आंदोलन किया जा चुका है, तब भी इसे लेकर सिर्फ आश्वासन ही मिला था.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details