गदरपुर: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज गदरपुर में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे का पुतला फूंकते हुए जल्द से जल्द गदरपुर-दिनेशपुर-मठकोटा मार्ग की मरम्मत व निमार्ण की मांग की. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की.
गदरपुर-दिनेशपुर-मठकोटा मार्ग के खस्ताहाल को लेकर यूथ कांग्रेसी नेता किशोर कुमार के नेतृत्व में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गदरपुर के जयनगर में विरोध प्रदर्शन किया. जिसमें उन्होंने कैबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे का पुतला फूंका. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जल्द से जल्द सड़क के निर्माण व मरम्मत करने की मांग की. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस महीने सड़क का निर्माण व मरम्मत नहीं की गई तो आने वाले समय में इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा.