उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रमेश रौतेला बने यूथ कांग्रेस के खटीमा नगर अध्यक्ष - Youth leader Ramesh Rautela

यूथ कांग्रेस उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने युवा नेता रमेश रौतेला को खटीमा का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया है. रमेश के खटीमा यूथ कांग्रेस का नगर अध्यक्ष बनने पर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है.

etv bharat
रमेश रौतेला को बनाया नगर अध्यक्ष

By

Published : Sep 29, 2020, 11:56 AM IST

खटीमा :यूथ कांग्रेस उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने उधम सिंह नगर जनपद के सभी नगरों में नगर अध्यक्ष की घोषणा कर दी है. इसी कड़ी में युवा नेता रमेश रौतेला को खटीमा का नगर अध्यक्ष बनाया गया है. राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर खटीमा सहित उधम सिंह नगर जिले में संगठन का विस्तार करते हुए रमेश रौतेला के साथ अन्य 11 युवा कांग्रेस नेताओं को नगर व ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है.

11 युवा कांग्रेस नेताओं की सूची

रमेश रौतेला के खटीमा यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष बनने पर प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी, खटीमा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बॉबी राठौर, कांग्रेस नगर अध्यक्ष रवीश भटनागर सहित तमाम कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. वहीं रमेश के खटीमा यूथ कांग्रेस का नगर अध्यक्ष बनने पर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. युवा नेता रमेश रौतेला ने यूथ कांग्रेस के नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी दिए जाने पर यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर का आभार जताया है. उन्होंने पूरे मनोयोग से यूथ कांग्रेस प्रदेश संगठन से मिली जिम्मेदारी को निभाने की बात कही है.

ये भी पढ़ें : आपसी रंजिश में भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट

बता दें कि रमेश रौतेला 2009-10 में खटीमा डिग्री कॉलेज उपसचिव पद पर निर्वाचित हुए थे. 2012-14 में एनएसयूआई के प्रदेश सचिव, 2015-17 में एनएसयूआई के प्रदेश महामंत्री बने. एनएसयूआई के कुमाऊं प्रभारी की जिम्मेदारी भी रमेश निभा चुके हैं. इसके साथ ही रमेश एनएसयूआई के चम्पावत जिला प्रभारी भी रह चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details