रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में अज्ञात कारणों के चलते एक 22 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक का शव आज सुबह कमरे में पंखे की कुंडी से लटका हुआ मिला. वहीं, इस घटना के बाद से परिजनों मं कोहराम मचा हुआ है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
परिजनों के मुताबिक, कल आनंद भट्टाचार्य रात 2 बजे घर आया था. वहीं, सुबह जब वह घर में झाड़ू पोछा कर रहे थे तो आनंद को कमरे में पंखे की कुंडी से लटका हुआ दिखा. जिसके बाद वह उन्होंने उसे फंदे से नीचे उतरा और आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने आनंद को मृत घोषित कर दिया. मृतक के भाई ने बताया कि आनंद घर पर ही रहता था और कभी कभार मजदूरी करने के लिए जाता था.