उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अज्ञात कारणों के चलते युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - रुद्रपुर लेटेस्ट न्यूज

रुद्रपुर में आज एक 22 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों को चलते आत्महत्या कर ली. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 20, 2022, 6:17 PM IST

रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में अज्ञात कारणों के चलते एक 22 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक का शव आज सुबह कमरे में पंखे की कुंडी से लटका हुआ मिला. वहीं, इस घटना के बाद से परिजनों मं कोहराम मचा हुआ है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

परिजनों के मुताबिक, कल आनंद भट्टाचार्य रात 2 बजे घर आया था. वहीं, सुबह जब वह घर में झाड़ू पोछा कर रहे थे तो आनंद को कमरे में पंखे की कुंडी से लटका हुआ दिखा. जिसके बाद वह उन्होंने उसे फंदे से नीचे उतरा और आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने आनंद को मृत घोषित कर दिया. मृतक के भाई ने बताया कि आनंद घर पर ही रहता था और कभी कभार मजदूरी करने के लिए जाता था.

पढ़ें-परमार्थ निकेतन घाट पर बुजुर्ग के डूबने की आशंका, सर्च ऑपरेशन जारी

वहीं, पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है. मामले की जांच के बाद ही सच्चाई का पता चल पाएगा. अभी इस मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details