उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नानकमत्ता गुरुद्वारे में होगा युवा शिविर का आयोजन, चार देशों के प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा - khatima

गुरु नानक देव की याद में नानकमत्ता गुरुद्वारे में राष्ट्रीय एकता युवा सद्भावना शिविर का आयोजन किया जाएगा.

नानकमत्ता गुरुद्वारे में होगा युवा शिविर आयोजन.

By

Published : May 20, 2019, 3:01 PM IST

खटीमा:गुरु नानक देव की याद में नानकमत्ता गुरुद्वारे में राष्ट्रीय एकता युवा सद्भावना शिविर का आयोजन किया जाएगा. जोकि राष्ट्रीय युवा योजना संस्था और गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी नानकमत्ता के सहयोग से 27 मई से 2 जून तक आयोजित किया जाएगा. वहीं, इस शिविर का नेतृत्व एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) की स्थापना करने वाले डॉक्टर एसएन सुब्बाराव करेंगे.

उधम सिंह नगर जनपद के नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब में सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता युवा सद्भावना शिविर का आयोजन किया जाएगा. 27 मई से 2 जून तक चलने वाले इस शिविर में देश के 25 राज्यों के साथ नेपाल, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और इंडोनेशिया के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेने पहुंचेंगे.

नानकमत्ता गुरुद्वारे में होगा युवा शिविर आयोजन.

पढ़ें:सामने आया पुलिस का अमानवीय चेहरा, ई-रिक्शा पर लादकर शव ले गए पोस्टमार्टम हाउस

वहीं, आयोजकों ने बताया कि पूरे देश से नानकमत्ता पहुंचने वाले प्रतिभागी अपने साथ एक पौधा लेकर आयेंगे. इन पौधों को नानकमत्ता गुरुद्वारा परिसर में लगाकर सद्भावना वाटिका का निर्माण किया जाएगा. साथ ही शिविर में सर्व धर्म प्रार्थना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details