रुद्रपुर:ई-रिक्शा में बैठी महिला सवारी के गले से दो बाइक सवार बदमाश चेन छीन कर भागने लगे. घटना देख एक बाइक सवार युवक ने दोनों बदमाशों का पीछा किया. इस बीच बदमाशों ने युवक को रोककर उसकी जमकर पिटाई कर दी. साथ ही पीछा करने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए. जिसके बाद पीड़ित युवक ने तहरीर पर बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
वहीं, इस मामले में पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें दो बदमाश युवक को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं.
पुलिस को सौंपी तहरीर में पीड़ित योगेश तिवारी निवासी वार्ड नंबर-2 ट्रांजिट कैंप ने बताया कि 15 सितंबर को जब वह शिवनगर से घर लौट रहा था. तभी ई-रिक्शा में बैठी महिला सवारी से बाइक सवार दो युवक कुछ छीन कर भागने लगे, जिससे शोर-शराबा होने लगा. जिसके बाद वह बाइक सवार दोनों बदमाशों का पीछा करने लगा.