काशीपुर: शिवालिक होली माउंट एकेडमी नीझम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने शिविर का आयोजन किया गया. जहां स्कूली बच्चों को नशा मुक्ति के बारे में बताया गया. साथ ही युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया. शिविर का शुभारंभ सिविल जज सीनियर डिवीजन और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को कानून की जानकारी देना हैं. इसी के अंतर्गत पूरे जिले भर में प्राधिकरण के द्वारा लोगों को कैंप लगाकर कानून के बारे में जानकारी दी जाएगी. ताकि समाज के व्यापक ज्वलंत मुद्दे पर चर्चा हो सके.