उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में पुरानी रंजिश में युवक को जमकर पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल - युवक को जमकर पीटा

रुद्रपुर के गदरपुर थाना (Rudrapur Gadarpur Police Station) क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक की जमकर पिटाई (Rudrapur Majrasila assault case) कर दी. पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 21, 2022, 9:55 AM IST

रुद्रपुर: गदरपुर थाना (Rudrapur Gadarpur Police Station) क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक की जमकर पिटाई (Rudrapur Majrasila assault case) कर दी. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गौर हो कि पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने एक युवक को पीट पीट कर घायल कर दिया. पुलिस के अनुसार उधम सिंह नगर जनपद के गदरपुर क्षेत्र के ग्राम मजराशीला (Rudrapur Majrasila) में एक युवक की पिटाई का वीडियो (rudrapur assault video) वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग एक युवक की पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मजराशीला निवासी इरफान ने पुलिस सौंपी तहरीर में बताया कि 18 अक्टूबर को उसका पुत्र फुरकान मजराशीला के पास टंकी के पाइप फिटिंग के लिए गया हुआ था.
पढ़ें-हरिद्वार में शराब के ठेके के बाहर जमकर चले लात-घूसे, देखें वीडियो

दोपहर 2 बजे पुरानी रंजिश को लेकर जमील टायर वाला, अकबर, अफसर, अजीम, कासम, हासम ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. लोगों के बीच बचाव के बाद घायल फुरकान को सीएचसी सेंटर ले जाया गया. जहां पर उसकी हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है. सीओ भूपेंद्र भंडारी ने बताया कि मामले में पूर्व ही मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. प्रथम दृष्टया में मामला पुरानी रंजिश का है. सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details