उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में फल-फूल रहा नशे का कारोबार, 60 नशीले इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार - Section 8/21 NDPC Act

काशीपुर में रविवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को गिरफ्तार कर अवैध नशे के 60 इंजेक्शन बरामद किए.

kashipur
युवक गिरफ्तार

By

Published : Mar 8, 2020, 4:40 PM IST

Updated : Mar 8, 2020, 8:36 PM IST

काशीपुर:पिछले कई महीनों से काशीपुर पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. जिसके तहत रविवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. जिसके पास से अवैध नशे के 60 इंजेक्शन बरामद हुए. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीसी एक्ट में चालान कर दिया.

युवक गिरफ्तार

बता दें कि काशीपुर में बीते कुछ महीनों से नशे के कारोबार का मकड़जाल तेजी से फैल रहा है. जिसके कारण काशीपुर में दो युवकों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था. वहीं, उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें पुलिस नशे के इंजेक्शन के साथ कई युवकों को जेल भेज चुकी है. बावजूद इसके नशे के कारोबार पर लगाम नहीं लगा पा रही है.

ये भी पढ़े:उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन, बढ़-चढ़कर लिया भाग

वहीं, एसआई दीपक जोशी ने बताया कि अल्लीखां निवासी मो. गुड्डू को बांसफोड़ान स्थित कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार किया गया. उसका धारा 8/21 एनडीपीसी एक्ट में चालान कर न्यायालय में पेश किया जाएगा.

Last Updated : Mar 8, 2020, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details