उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

15 लाख की अफीम के साथ आरोपी गिरफ्तार, बरेली से उत्तराखंड में होती थी सप्लाई - युवक गिरफ्तार

कुमाऊं एसटीएफ के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि यूपी से अफीम की बड़ी खेप उत्तराखंड लाई जा रही है.

Rudrapur

By

Published : Apr 24, 2019, 10:19 PM IST

रुद्रपुर: पुलभट्टा थाना इलाके में एसटीएफ की टीम ने अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास 1.370 किलो ग्राम अफीम बरामद हुई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में पकड़ी गई अफीम की कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है.

पढ़ें- एनडी तिवारी के परिवार की करीबी दीपा जोशी ने अपूर्वा-रोहित के रिश्ते को लेकर किए बड़े खुलासे

कुमाऊं एसटीएफ के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि यूपी से अफीम की बड़ी खेप उत्तराखंड लाई जा रही है. टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया और इलाके में चेकिंग अभियान भी तेज कर दिया. इस दौरान बुधवार शाम 4 बजे पुलिस ने शक के आधार पर शक्तिफार्म रोड शहदौरा के पास एक युवक की तलाशी ली तो उसके पास भारी मात्रा में अफीम बरामद हुई.

आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम प्रताप सिंह निवासी उत्तम नगर थाना बहेड बताया. एसटीएफ इंचार्ज एमपी सिंह के मुताबिक आरोपी अफीम की खेप बरेली से लाकर उधमसिंह नगर व चंपावत में सप्लाई करता था. आरोपी के खिलाफ पुलभट्टा थाना एडीपीएस एक्ट तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details