काशीपुर:उधम सिंह नगर की काशीपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नशीले इंजेक्शन के साथ एक आरोपी को दबोचा है. पुलिस ने तस्कर के पास से 120 नशे के इंजेक्शन बरामद किए हैं. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है.
दरअसल, काशीपुर की टांडा उज्जैन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में घेराबंदी कर आदर्श नगर वार्ड नंबर-38 निवासी विशाल को 120 नशे के इंजेक्शन की खेप के साथ दबोचा है. पुलिस ने आरोपी विशाल को धारा 8/21/22/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है.