उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अग्नि पीड़ित किसानों की मदद के लिए आगे आए युवा और मातृशक्ति संगठन - खटीमा न्यूज

चकरपुर क्षेत्र में कुटरी नदन्ना इलाके में 4 दिन पहले गेहूं के खेतों में आग लग गई थी. अग्नि पीड़ित किसानों की मदद के लिए क्षेत्र के युवाओं व मातृशक्ति ने मदद की अनूठी पहल शुरू की है. उन्होंने अनाज को एकत्र कर कुटरी न्याय पंचायत भवन में पीड़ित काश्तकारों को वितरित किया है.

अग्नि पीड़ित किसान
अग्नि पीड़ित किसान

By

Published : Apr 15, 2021, 10:55 AM IST

खटीमा:चकरपुर क्षेत्र में कुटरी नदन्ना इलाके में बीते 4 दिन पहले गेहूं के खेतों में आग लग गई थी. आग लगने से कई एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. वहीं, अग्नि पीड़ित किसानों की मदद के लिए क्षेत्र के युवाओं व मातृशक्ति ने मदद की अनूठी पहल शुरू की है. उन्होंने अनाज को एकत्र कर कुटरी न्याय पंचायत भवन में पीड़ित काश्तकारों को वितरित किया है.

पढ़ें:विकराल आग ने किसानों की मेहनत को किया खाक, साढ़े 12 एकड़ खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख

पीड़ित किसानों को गेहूं आटे के पैकेट उन्नति ग्राम संगठन व युवाओं के माध्यम से वितरित किए गए. साथ ही पीड़ित परिवारों को आगे भी मदद का आश्वासन दिया गया. अग्नि पीड़ित किसानों की मदद को सरकारी मदद का इंतजार किए बिना स्थानीय व मातृशक्ति द्वारा खड़े होने की स्थानीय जनता द्वारा प्रशंसा की जा रही है. सोशल मीडिया पर पीड़ित परिवारों का दर्द सामने आने पर क्षेत्रीय युवा इन अग्नि पीड़ित परिवारों की मदद के लिए प्रेरित हुए. जिस तरह से स्थानीय युवाओं व उन्नति ग्राम संगठन की महिला सदस्यों ने घर-घर जाकर अग्नि पीड़ितों की मदद के लिए कार्य किया है वह बेहद ही सराहनीय .

ABOUT THE AUTHOR

...view details