खटीमा: सितारगंज में बिजटी रोड पर कंटेनर की चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा युवक को सीएचसी सितारगंज ले जाया गया. डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान परवेज अली के रूप में हुई है.
सितारगंज में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा आमने आया है. एक मजदूर की कंटेनर की चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस के अनुसार युवक परवेज अली वार्ड नंबर 6 का रहने वाला था, जो पल्लेदारी का काम करता था. आज सुबह वह काम के लिए घर से निकलकर बिजटी रोड से जब पैदल जा रहा था तभी दूसरी तरफ से आ रहे बेकाबू कंटेनर ने उसे रौंद दिया.