उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Video: निशान साहिब का चोला बदलते वक्त फंसी चरखी, घंटों हवा में अटकी रही युवक की जान - निशान साहिब का चोला बदलने गया युवक हवा में अटका

गुरुद्वारे में निशान साहिब का चोला बदलते समय ऊपर पहुंचने के बाद चरखी फंस गई. इस दौरान क्रेन की मदद से युवक को नीचे उतारा गया.

हवा में अटकी सांसें

By

Published : Sep 18, 2019, 2:01 PM IST

गदरपुरः एक युवक को गुरुद्वारे में निशान साहिब का चोला बदलना भारी पड़ गया. इतना भारी पड़ा कि युवक की जान पर आ पहुंचा. एक घंटे तक हवा में झूलती जिंदगी को बमुश्किल बचा लिया गया. गनीमत रही कि आवश्यक उपकरण उस समय मौजूद थे, वरना युवक की जान बचा पाना मुश्किल था. जान बचाने के बाद गुरुद्वारा में जमा भीड़ ने 'जो बोले सो निहाल, सतश्री अकाल' के जयघोष लगाए, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया.

हुआ यूं कि जनपद उधम सिंह नगर के गदरपुर में अलखदेवा गुरुद्वारा में चोला बदलते समय ऊपर पहुंचने के बाद चरखी फंस गई, जिस कारण युवक वहीं फंसा रह गया.

युवक की हवा में अटकी सांसें.

यह भी पढ़ेंः प्रेमिका की हत्या के बाद प्रेमी ने लगाया मौत को गले, पुलिस पर खड़े हो रहे कई सवाल

एक घंटे तक युवक हवा में झूलता रहा. जिससे उसकी जान पर बनी रही. चरखी के फंसने के बाद युवक के न निकल पाने के कारण शहर से कड़ी मशक्कत के बाद बड़ी क्रेन मंगाकर युवक को नीचे उतारा गया.

इस सारी प्रक्रिया में लगभग एक घंटा युवक निशान साहिब के ऊपरी हिस्से में फंसा रहा. गनीमत रही कि सुरक्षा उपकरणों के चलते युवक की जान बचाई जा सकी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details