बाजपुर: उधम सिंह नगर के बाजपुर में प्रशासन की नाक के नीचे अवैध वसूली का मामला सामने आया है. जहां पर बोर नदी पर लकड़ी का अस्थाई पुल बनाकर दोपहिया वाहन चालकों से वसूली की जा रही है. वहीं पूरी घटना का वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. शिकायत मिलने के बाद प्रशासन की नींद टूटी. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची लेकिन हैरानी की बात है कि वसूली का खेल 'खाकी' की मौजूदगी में भी चलता रहा. वहीं बेरिया दौलत चौकी टीम ने वसूली कर रहे युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया.
बता दें कि बेरिया दौलत चौकी क्षेत्र में स्थित लालपुरी गांव में बहने वाली बोर नदी पर गांव के ही रहने वाले एक युवक ने लकड़ी का अस्थाई पुल बना दिया. इतना ही नहीं युवक ने पुल के पास ही एक चुंगी लगा दी. अब युवक इस पुल से होकर नदी पार करने वाले प्रत्येक दोपहिया वाहन चालकों से 10 रुपये वसूल रहा है. राहगीरों का कहना है कि जब युवक को पैसे देने से मना किया जाता है तो वे स्थानीय होने का रौब दिखाकर रास्ते से नहीं निकलने देता है.
पढ़ें-धनौल्टी में भारी बर्फबारी के बीच फंसे पर्यटक, सोशल मीडिया पर सरकार और प्रशासन से मांगी मदद