उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: छत से युवक ने राहगीरों पर बरसाए पत्थर, कॉन्स्टेबल जख्मी

उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में सोमवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. यहां एक युवक ने शौचालय की छत पर चढ़कर लोगों के ऊपर पत्थर बरसाए. इस दौरान काशीपुर कोतवाली का एक सिपाही भी घायल हो गया.

Kashipur
Kashipur

By

Published : Oct 17, 2022, 9:21 PM IST

Updated : Oct 17, 2022, 9:31 PM IST

काशीपुर: रेलवे स्टेशन पर स्थित पंत पार्क में युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. युवक पार्क में बने शौचालय की छत पर चढ़ गया और पत्थर उठाकर लोगों को मारने की धमकी देता रहा. बताया जा रहा है कि इससे पहले युवक ने बच्ची को ब्लेड मारकर भी घायल कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची.

पुलिस ने जब युवक को समझाने का प्रयास किया तो उसने पुलिसकर्मियों पर भी पत्थर मारे. यह ड्रामा करीब 1 घंटे तक चला. हालांकि काफी देर बाद पुलिस ने जैसे-तैसे युवक को काबू में किया और कोतवाली लेकर आई. बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से परेशान है.

काशीपुर में छत से युवक ने राहगीरों पर बरसाए पत्थर
पढ़ें- आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर युवक, नशे की लत ने बनाया चोर

पुलिस ने बताया कि युवक का नाम शेर सिंह है, जो दुर्गापुर का रहने वाला है. काशीपुर कोतवाली के कॉन्स्टेबल जगदीश फर्त्याल ने जब युवक को समझाने का प्रयास किया तो उसने फर्त्याल के सिर पर पत्थर मारा. जिससे फर्त्याल घायल हो गया.

काशीपुर के पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि मामले की जांच करवाते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय ईएमओ डॉक्टर हर्ष चौहान ने बताया कि घायल सिपाही जगदीश फर्त्याल का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है.

Last Updated : Oct 17, 2022, 9:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details