उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गजराज बने 'यमराज', पानी लेने गए युवक को उतारा मौत के घाट - युवक की मौत

उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में हाथी ने एक 18 वर्षीय युवक को मौत के घाट उतार दिया. इसके एक दिन पहले हाथी ने एक अधेड़ को घायल कर दिया है. यूपी और उत्तराखंड वन विभाग की टीमें हाथियों को पकड़ने का प्रयास कर रही हैं.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 2, 2019, 3:16 PM IST

रुद्रपुर: पिछले कुछ दिनों से यूपी के रामपुर और उधम सिंह नगर जिले में दो हाथी मौत का तांडव खेल रहे हैं. हाथियों ने बीते सोमवार की सुबह रुद्रपुर में एक शख्स को घायल करने के बाद देर रात एक युवक को कुचल कर मार दिया. हालांकि, हाथियों के रेस्क्यू के लिए वन विभाग की टीमें जुटीं हैं, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली.

जानकारी के मुताबिक 18 वर्षीय सूरत बाजार में ठेली लगाता था. बीती देर रात सूरत अपने घर पहुंचा, जिसके बाद वह पानी लेने के लिए सरकारी हैंडपंप पर पहुंचा. इस दौरान हाथी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और कुचलकर मौत के घाट उतार दिया.

हाथी ने 18 वर्षीय युवक को उतारा मौत के घाट

पढ़ें- पर्स चोरी को लेकर पर्यटक और स्थानीय लोगों में मारपीट, पुलिस ने कराया समझौता

इस घटना की जानकारी वन विभाग और पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

वहीं, प्रभारी डीएफओ ने बताया कि घायल को 50 हजार और मृतक के परिजनों को 3 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. इसके साथ ही एहतियात के तौर पर उत्तराखंड वन विभाग की टीम और उत्तर प्रदेश वन विभाग की टीम हाथियों पर नजर बनाये हुए है. वन विभाग की टीम ने हाथियों को ट्रेंक्यूलाइज करने की इजाजत मांगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details