उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: करंट लगने से युवक की मौत, खेत में गिरा था बिजली का तार - आईटीआई थानाक्षेत्र का मामला

काशीपुर के ITI थानाक्षेत्र में खेत में गिरे बिजली के तार में की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

kashipur
करंट लगने से युवक की मौत.

By

Published : Jul 5, 2021, 8:33 AM IST

काशीपुर:ITI थानाक्षेत्र में करंट लगने से युवक की मौत हो गई, खेत में बिजली का तार गिर गया था जिससे युवक को करंट लगया और उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मृत युवक के परिजनों ने बिजली विभाग पर लाहरवाही का आरोप लगाया है.

बता दें कि, काशीपुर के आईटीआई थानाक्षेत्र के ग्राम कनकपुर निवासी राहुल (19) पुत्र रामभरोसे एक दिहाड़ी मजदूर था. जो रविवार की सुबह वो खेत में मजदूरी करने गया था, जब खेत में टूट कर गिरे बिजली की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:8 दिन बाद नदी में बहे शख्स का मिला शव

दरअसल, रविवार की सुबह वो गांव के कुलविंदर सिंह नाम के गांव के ही एक व्यक्ति के मारिया स्कूल के पास ठेके पर लिए गये खेत पर मजदूरी करने गया था. इसी बीच वो खेत पर टूट कर गिरे बिजली की तार की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर मौत हो गई. सूचना पर परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि उन लोगों ने बिजली विभाग को तार टूटे होने की सूचना विभाग को पहले ही दे दी थी, लेकिन विभाग ने तार सही नहीं करवाया. अब युवक की मौत के बाद विभाग ने सप्लाई बंद कर दी है. अगर विभाग पहले ही इस पर ध्यान देता तो युवक की जान नहीं जाती.

ये भी पढ़ें: पौड़ीः बुजुर्ग महिला को गुलदार ने बनाया निवाला

वहीं, बिजली विभाग के जेई राजेश बिष्ट ने बताया कि खेत में टूटे तार से युवक की मौत सूचना मिली है. सूचना मिलते ही लाइन बिजली सप्लाई बंद कर दिया गया था. वर्तमान में अभी लाइन को जाड़ा नहीं गया है. जांच के बाद ही लाइन को सही किया जाएगा. पूर्व में सूचना देने के आरोप को बिजली विभाग ने निराधार बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details