उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल - road accident in kashipur

काशीपुर में महुआखेड़ा गंज में शराब भट्टी के सामने अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई.

young-boy-died-in-a-road-accident-in-kashipur
काशीपुर में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

By

Published : Dec 26, 2021, 9:12 PM IST

काशीपुर: आईटीआई थाना क्षेत्र में आज देर शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका दूसरा साथी युवक घायल हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घायल को इलाज के लिए काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय लाया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है.

दरअसल, काशीपुर आईटीआई थाने के पैगा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम बघेलेवाला का रहने वाला 24 वर्षीय युवक अनिल पुत्र हीरा सिंह गांव के ही रहने वाले अपने अपने साथी 19 वर्षीय पंकज पुत्र मुन्नू सिंह के साथ किसी काम से महुआखेड़ा गंज गया था. जहां से वह वापस अपने गांव के लिए लौट रहा था कि तभी महुआखेड़ा गंज में शराब भट्टी के सामने अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. सड़क हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

काशीपुर में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

पढ़ें-उत्तरकाशी में 200 ग्राम स्मैक के साथ दो गिरफ्तार, DIG ने की ईनाम की घोषणा

आनन-फानन में दोनों को 108 एंबुलेंस की मदद से काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय लाया गया. इस दौरान काशीपुर लाते समय अनिल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि उसके साथी पंकज को काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details