खटीमाः टनकपुर डिग्री कॉलेज का एक छात्र 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की परीक्षा में पेपर लीक का आरोप लगाते हुए भूख हड़ताल पर बैठ गया है. छात्र ने डिग्री कॉलेज के प्राचार्य पर पेपर लीक में मिलीभगत का आरोप लगाया है. वहीं, पेपर लीक के मामले पर कार्रवाई की मांग पर अड़े छात्र के समर्थन में छात्र संघ भी सामने आ गया है.
दरअसल, बीते दो दिसंबर को राजकीय डिग्री कॉलेज टनकपुर में एक भारत श्रेष्ठ भारत की परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा को पास करने वाले 50 छात्रों को देश में शैक्षिक टूर कराया जाएगा, लेकिन योगा विषय के छात्र ललित मोहन जोशी ने परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं छात्र ने मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कॉलेज गेट पर भूख हड़ताल शुरू कर दी है.
भूख हड़ताल पर बैठा योगा का छात्र. ये भी पढ़ेंःआपने नहीं देखी होंगी ऐसी snowfall की तस्वीरें
छात्र ललित जोशी का कहना है कि डिग्री कॉलेज टनकपुर में एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत शैक्षिक टूर के लिए बच्चों का चयन करने हेतु 2 दिसंबर को परीक्षा का आयोजन किया गया था. यह परीक्षा कॉलेज प्रशासन के द्वारा अलग-अलग समय में तीन बार कराई गई. जिसमें 50 छात्रों का चयन हुआ था, लेकिन एक ही परीक्षा को बार-बार नियम विरुद्ध परीक्षा कराई गयी थी.
साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि कॉलेज प्रशासन ने मामले में पेपर को लीक भी किया गया था. उक्त विषय पर छात्रों ने जांच की मांग उठाई थी तो कॉलेज प्राचार्य ने पेपर में हुई गलती पर परीक्षा रद्द कर दिया था, लेकिन दबाव के बाद परीक्षा को क्लीन चिट दे दी गई. जिसके बाद परीक्षा चयन को भी सही ठहरा दिया गया. वहीं, अब छात्र संघ ने भी भूख हड़ताल पर बैठे छात्र ललित जोशी को अपना समर्थन दे दिया है.