काशीपुर/नैनीताल:उधम सिंह नगर जिले की सबसे हॉट सीट में शुमार बाजपुर विधानसभा सीट पर मंगलवार को बीजेपी प्रत्याशी राजेश कुमार और कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल आर्य ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान राजेश कुमार ने कहा कि बीजेपी ने उन्हें एक बार फिर मैदान में उतारा है . उन्होंने अपना नामांकन पत्र जनता के चरणों में अर्पित किया है और जनता से न्याय करने की मांग की है.
वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल आर्य ने नामांकन के बाद उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार आने की बात कही है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी मजबूती से चुनाव में उतर चुकी है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी में वापसी करने के बाद कांग्रेस पार्टी द्वारा उन्हें बाजपुर से उम्मीदवार घोषित किया गया है.
यशपाल आर्य ने कहा कि बाजपुर की जनता के लिए उन्होंने हमेशा कार्य किया है और क्षेत्र की जनता उन्हें इस बार भी विधायक बना कर विधानसभा में भेजने का काम करेगी. उन्होंने हमेशा विकास को प्राथमिकता दी है और आगे भी विकास कार्य किए जाएंगे.
संजीव आर्य ने भी दाखिल किया नामांकन:उधर, नैनीताल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजीव आर्य ने मां नयना देवी के दर्शन करने के बाद मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. संजीव आर्य ने कहा कि उन्होंने पिछली बार की तरह इस बार भी जनता का आशीर्वाद मिलेगा. इस बार उनका लक्ष्य पिछली बार मिले 32 हजार वोटों से अधिक वोट प्राप्त करना है. उनका लक्ष्य है कि पिछली बार जो विकास कार्य छूट गए हैं, उन्हें पूरा करना है. साथ ही नैनीताल को विश्वपटल पर एक आदर्श विधानसभा के रूप में स्थापित करना ही उनका लक्ष्य है.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड : कांग्रेस की दूसरी सूची जारी, हरीश रावत रामनगर से, लैंसडाउन से अनुकृति
काशीपुर सीट से यूकेडी प्रत्याशी ने भरा पर्चा:काशीपुर सीट से यूकेडी प्रत्याशी मनोज डोबरियाल ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल का यह वादा है कि हम लोग मुद्दों पर काम करेंगे. हम अपने संगठन और राजनीति को बनाने और पार्टियों को मजबूत करने के बजाये जनता को मजबूत करेंगे. इसके साथ ही डोबरियाल ने जीत का दावा किया है.