खटीमा:भाजपा से कांग्रेस में वापस गए पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य देर शाम सितारगंज पहुंचे. यहां वे पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी मालती विश्वास के घर पहुंचे. जहां उन्होंने पुत्र की मौत पर मालती विश्वास और उनके परिजनों को ढांढस बंधाया. इसके बाद यशपाल आर्य ने मीडिया से बात की. जिसमें उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस उत्तराखंड में सरकार बनाएगी.
प्रत्याशियों के चयन पर बोलते हुए यशपाल आर्य ने कहा ये फैसला हाईकमान को करना है. उन्होंने कहा हाईकमान जो भी फैसला करेगा सभी नेता और कार्यकर्ता उसे मानेंगे. उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा इस सरकार में बेरोजगारी बढ़ चुकी है, महंगाई आसमान छू रही है, युवा बेरोजगार है, क्राइम बढ़ रहा है. किसानों की आय 2022 में दुगनी करने की बात कही थी लेकिन किसान आज भी परेशान है. सितारगंज चीनी मिल से भी किसान परेशान हैं. उन्होंने कहा उत्तराखंड में कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है.