रुद्रपुर: अपनी धारदार बॉलिंग के बलबूते क्रिकेट में शोहरत कमा चुके भारतीय टीम के सदस्य जसप्रीत बुमराह इनदिनों इंग्लैंड में चल रहे वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी शानदार बॉलिंग की बदौलत भारत को फाइनल जीतने की राह में सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है. बुमराह के प्रदर्शन के कारण देश-विदेश में उनके लाखों फैन्स हैं लेकिन उत्तराखंड से उनका कनेक्शन कुछ अलग ही है.
दरअसल, जसप्रीत बुमराह के दादा और चाचा उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में रहते थे. अब सेमीफाइनल मैच को लेकर किच्छा के लोगों को बुमराह से काफी उम्मीदें हैं.
पढ़ें-उत्तराखंडः भारी बारिश से दरकने लगे पहाड़, 6 घंटे बंद रहा टनकपुर-तवाघाट हाई-वे
गौर हो कि मंगलवार को इंग्लैंड के मैनचेस्टर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला जा रहा है. भारत पहले गेंदबाजी कर रहा है. भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी ने न्यूजीलैंड को शुरुआत में ही परेशान कर दिया. जसप्रीत बुमराह के शुरुआती आंकड़े तो ऐसे थे कि जिन्हें देखकर हॉलीवुड फिल्मों के कैरेक्टर जेम्स बॉन्ड को भी शर्म आ जाए. बुमराह ने अपने शुरुआती दो ओवर में सिर्फ एक ही रन दिया और एक विकेट भी झटक लिया.
इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्पीड स्टार इंडिया जसप्रीत बुमराह ने कमाल कर दिखाया. वह इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने जितने मेडन ओवर किए हैं उतना टीम इंडिया के 5 गेंदबाज मिलकर नहीं कर पाए हैं.
इस वर्ल्ड कप में अबतक भारतीय टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा मेडन ओवर किए हैं. वह वर्ल्ड कप में 9 मेडन ओवरों के साथ टॉप पर हैं. उनके अलावा भारत की तरफ से कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी ने 2-2 और भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या ने 1-1 ओवर मेडन ओवर डाले हैं. इस तरह पूरी भारतीय टीम मिलकर 6 मेडन ओवर फेंक पाई है.
वहीं, आईसीसी द्वारा जारी वनडे रैंकिंग में टॉप-10 गेंदबाजों की सूची में एक बार फिर से भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बाजी मारी है. बुमराह 814 अंकों के साथ पहले स्थान पर बरकरार हैं. वर्ल्ड कप में बुमराह का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है और उन्होंने 8 पारियों में 19.52 की औसत और 4.48 की इकॉनमी के साथ 17 विकेट लिए हैं.