रुद्रपुर:कोरोना वायरस को लेकर सरकार व कई संस्थाएं लोगों को जागरूक करने का काम कर रही हैं. इसी क्रम में जिला मुख्यालय रुद्रपुर पुलिस लाइन में पुलिस प्रशासन को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान डॉक्टरों की टीम द्वारा पुलिस प्रशासन को जागरूक किया गया.
पुलिसकर्मियों को कोरोना के लक्षण, बचाव और कोरोना संक्रमण में क्या-क्या एहतियात बरतना चाहिए, इसकी जानकारी दी गई. यही नहीं कोरोना वायरस से संक्रमित किसी वयक्ति को किस तरह से रेस्क्यू कर अस्पताल ले जाना चाहिए. इसका भी डेमो कर दिखाया गया.