उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बसपा में युवाओं की बढ़ेगी भागीदारी, प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल सिंह ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

कुमाऊं दौरे पर पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल सिंह, कुमाऊं प्रभारी चौधरी चरण सिंह पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.

बसपा

By

Published : Oct 20, 2019, 10:07 AM IST

काशीपुरः बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल सिंह, कुमाऊं प्रभारी चौधरी चरण सिंह कुमाऊं दौरे के दौरान काशीपुर पहुंचे. बसपा कार्यकर्ताओं ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में दोनों नेताओं का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में युवाओं को मौका दिया जाएगा.

शीशपाल चौधरी ने कहा कि बसपा में युवाओं की हिस्सेदारी रहेगी और युवाओं के बिना बहुजन समाज पार्टी अधूरी है. संगठन में युवाओं को बड़ी जिम्मेदारियां दी जाएंगी और आने वाले चुनाव में युवाओं को चुनाव में टिकट दिए जाएंगे. बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि काशीपुर में बसपा बेहतर काम कर रही है और मायावती के निर्देशानुसार संगठन में युवाओं को जोड़ा जाएगा.

यह भी पढ़ेंः 'बुन्देलखण्ड की अयोध्या' में भगवान राम को दी जाती है सशस्त्र सलामी, यहां बाल रूप में विराजे हैं रामलला

इससे पहले बसपा के प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल सिंह और कुमाऊं मंडल प्रभारी चौधरी चरण सिंह का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. पत्रकार वार्ता के दौरान शीशपाल सिंह ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष मायावती ने संगठन में युवाओं को जोड़ने का निर्देश दिया है. इसे देखते हुये प्रदेश में युवाओं को पार्टी से जोड़ने का अभियान चल रहा है.संगठन में युवाओं को अहम दायित्व दिये जायेंगे, वहीं आने वाले चुनावों में भी पार्टी युवाओं को उम्मीदवार बनाएगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details