रुद्रपुर:सितारगंज सिडकुल स्थित जायडस वेलनेस प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Zydus Wellness Products Limited) ने देर रात गेट पर फैक्ट्री बंद करने का नोटिस चस्पा कर दिया, जिससे नाराज कर्मचारियों ने गेट के आगे धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. उन्होंने स्थानीय विधायक और केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से न्याय की गुहार लगाई है. वहीं, श्रम विभाग ने दोनों पक्षों को नोटिस जारी करते हुए श्रम कार्यालय में वार्ता रखी है. अचानक फैक्ट्री बंदी के नोटिस के बाद सैकडो कर्मचारियों के परिवारों पर रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है.
सिडकुल सितारगंज में स्वास्थ्य संबंधी उत्पाद बनाने वाली जायडस वेलनेस प्रोडक्ट्स लिमिटेड को प्रबंधन ने बंद कर दिया है. अचानक बंद की सूचना का नोटिस चस्पा होने के बाद श्रमिकों में गुस्सा है. उन्होंने कंपनी गेट पर जमकर हंगामा काटा और बेमियादी धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. श्रमिकों का कहना है कि उन्होंने कंपनी को मुनाफा देने के लिए भरसक मेहनत की है लेकिन प्रबंधन ने श्रमिको को बिना नोटिस दिए ही अचानक कंपनी को बंद करने का फैसला कर सैकड़ों श्रमिकों को रास्ते में लाकर खड़ा कर दिया है.