रुद्रपुर:पन्तनगर स्थित सिडकुल में नेस्ले के श्रमिक द्वारा फैक्ट्री प्रबंधक के खिलाफ रैली निकालते हुए डीएलसी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रबंधन श्रमिकों का शोषण कर रहा है. झूठे आरोप लगाकर नोटिस थमाए जा रहे हैं यही नहीं अब श्रमिकों का वेतन तक काटा जा रहा है. जल्द ही अगर उनका शोषण बन्द नहीं हुआ तो वो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे.
सिडकुल में श्रमिकों का शोषण बन्द होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला सिडकुल स्थित नेस्ले कंपनी का है. जहां सैकड़ों श्रमिकों ने फैक्ट्री की दोनों यूनियनों के बैनर तले फैक्ट्री से लेकर श्रम विभाग के दफ्तर तक रैली निकाली जिसके बाद श्रमिकों ने श्रम विभाग के दफ्तर के बाहर फैक्ट्री प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.