उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने की आरोपी की गिरफ्तारी की मांग, फूंका पुतला - Hindu Jagran Manch

बीते दिनों युवक को राइस मिल में बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की. जिसके चलते नाराज हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पुलिस-प्रशासन का पुतला फूंका.

etv bharat
कार्यकर्ताओं ने पुलिस का फूंका पुतला

By

Published : Nov 5, 2020, 6:57 PM IST

काशीपुर:हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने आज टांडा तिराहे पर एकत्र हुए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अनुसूचित जाति के युवक को जबरन बंधक बनाने व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस प्रशासन का पुतला दहन किया.


काशीपुर में टांडा तिराहे पर हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पुलिस-प्रशासन का पुतला फूंका. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीते 18 सिंतबर को पुष्पेन्द्र सिंह को जसपुर निवासी नईम ने जबरन तमंचे की नोक पर उसके साथ मारपीट की थी. जिसके बाद युवक को राइस मिल में बंधक बनाकर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया था.

ये भी पढ़ें :धरातल पर नहीं उतरी सीएम की घोषणा, ये है वजह

वही, मामले में पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था, लेकिन नईम को पुलिस द्वारा अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया. आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर गंभीर आरोप लगाए. साथ ही आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details