काशीपुर: भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने धान का भुगतान नहीं होने पर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सहायक विकास अधिकारी सहकारिता के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा. साथ ही भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
काशीपुर में चीमा चौराहा के पास स्थित काशीपुर सहकारी क्रय-विक्रय समिति कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष टीका सिंह सैनी के नेतृत्व में दर्जनों किसान पहुंचे. उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एडीओ कोऑपरेटिव को सौंपा. भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष टीका सिंह सैनी ने कहा कि सहकारिता और नैफेड के तौल केंद्रों पर किसानों के धान का भुगतान 38 दिन बीत जाने पर भी नहीं हुआ है.