काशीपुर: राज्य सरकार ने श्रमिकों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के उद्देश्य से भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड योजना की शुरुवात की है, लेकिन नगर के सैकड़ों श्रमिकों को रोजगार शुरू करने के लिए श्रम प्रवर्तन कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. जिसके लिए श्रमिक सुबह 4 बजे से श्रम प्रवर्तन कार्यालय पहुंच रहे हैं.
बता दें कि काशीपुर में शुगर मिल रोड पर स्थित श्रम प्रवर्तन कार्यालय में इस योजना के तहत श्रमिकों को रोजगार शुरू करने के लिए टूलकिट, मशीनें, सोलर लाइटें, नैपकिन और साइकिल आदि उपकरणों का वितरण किया जा रहा है, लेकिन श्रमिकों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए श्रम प्रवर्तन कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.
श्रम प्रवर्तन कार्यालय में श्रमिकों की कतार. मामले को लेकर श्रमिकों ने आरोप लगाते हुए बताया कि कार्यालय में दलालों के माध्यम से पैसे लेकर सामान दिया जा रहा है. सरकार ने श्रमिक हितों के लिए कई योजनाएं संचालित की हैं. इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए काशीपुर क्षेत्र के सैकड़ों श्रमिकों ने अपना रजिस्ट्रेशन विभाग में कराया है. योजना का लाभ लेने के उद्देश्य से सैकड़ों महिला और पुरुष श्रमिक श्रम प्रवर्तन कार्यालय पहुंच रहे हैं. लेकिन योजना का लाभ पाने के लिए दलालों को पैसे देने पड़ रहे हैं.
ये भी पढ़े:'दर्शन' हुए नहीं फिर भी कैलाश खेर को एक करोड़ 67 लाख रुपये देगी त्रिवेंद्र सरकार, जानिए क्या है वजह?
वहीं श्रम प्रवर्तन अधिकारी एचआर आर्य ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को जसपुर और प्रत्येक बुधवार को काशीपुर में श्रमिकों को सामान वितरण किया जाता है. जिसके लिए 200 लोगों को पर्चियों का वितरण किया जाता है. इन पर्चियों के माध्यम से ही लोगों को उपकरण दिए जा रहे हैं.