उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रमिकों के लिए चलाई गई योजना पर दलालों ने लगाया ग्रहण, बिना रिश्वत नहीं हो रहा काम - Building and Other Construction Workers Welfare Board Scheme

श्रमिकों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के उद्देश्य से चलाई जा रही योजनाओं पर दलालों ने ग्रहण लगा रखा है. जिसके चलते इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए रोजाना सैकड़ों श्रमिक श्रम प्रवर्तन कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हैं.

workers-in-kashipur-are-unable-to-get-the-building-and-other-construction-workers-welfare-board-scheme.
भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड योजना को दलाल लगा रहे चूना.

By

Published : Nov 28, 2019, 10:10 AM IST

काशीपुर: राज्य सरकार ने श्रमिकों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के उद्देश्य से भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड योजना की शुरुवात की है, लेकिन नगर के सैकड़ों श्रमिकों को रोजगार शुरू करने के लिए श्रम प्रवर्तन कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. जिसके लिए श्रमिक सुबह 4 बजे से श्रम प्रवर्तन कार्यालय पहुंच रहे हैं.

बता दें कि काशीपुर में शुगर मिल रोड पर स्थित श्रम प्रवर्तन कार्यालय में इस योजना के तहत श्रमिकों को रोजगार शुरू करने के लिए टूलकिट, मशीनें, सोलर लाइटें, नैपकिन और साइकिल आदि उपकरणों का वितरण किया जा रहा है, लेकिन श्रमिकों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए श्रम प्रवर्तन कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.

श्रम प्रवर्तन कार्यालय में श्रमिकों की कतार.

मामले को लेकर श्रमिकों ने आरोप लगाते हुए बताया कि कार्यालय में दलालों के माध्यम से पैसे लेकर सामान दिया जा रहा है. सरकार ने श्रमिक हितों के लिए कई योजनाएं संचालित की हैं. इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए काशीपुर क्षेत्र के सैकड़ों श्रमिकों ने अपना रजिस्ट्रेशन विभाग में कराया है. योजना का लाभ लेने के उद्देश्य से सैकड़ों महिला और पुरुष श्रमिक श्रम प्रवर्तन कार्यालय पहुंच रहे हैं. लेकिन योजना का लाभ पाने के लिए दलालों को पैसे देने पड़ रहे हैं.

ये भी पढ़े:'दर्शन' हुए नहीं फिर भी कैलाश खेर को एक करोड़ 67 लाख रुपये देगी त्रिवेंद्र सरकार, जानिए क्या है वजह?

वहीं श्रम प्रवर्तन अधिकारी एचआर आर्य ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को जसपुर और प्रत्येक बुधवार को काशीपुर में श्रमिकों को सामान वितरण किया जाता है. जिसके लिए 200 लोगों को पर्चियों का वितरण किया जाता है. इन पर्चियों के माध्यम से ही लोगों को उपकरण दिए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details