उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कंपनी से बिना नोटिस निकाले गए श्रमिकों ने आमरण अनशन की दी चेतावनी

सिडकुल पन्तनगर के भगवती प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व कर्मचारियों ने प्रबंधक के शुरू की आर-पार की लड़ाई. हड़ताल के बाद शुरू किया कर्मिक अनशन. बहाली न होने पर श्रमिकों ने आमरण अनशन की दी चेतावनी.

श्रमिकों ने आमरण अनशन की दी चेतावनी.

By

Published : Jun 27, 2019, 1:29 PM IST

रुद्रपुर:पंतनगर सिडकुल में भगवती प्राइवेट लिमिटेड के 303 स्थायी कर्मचारी पिछले 181 दिनों से हड़ताल कर रहे हैं. लेकिन, मांगों पर कोई सकारात्मक कार्रवाई न होने पर अब कर्मचारियों ने अपनी बहाली को लेकर कर्मिक अनशन शुरू कर दिया है. श्रमिकों ने अनशन के तीसरे दिन कहा कि अगर अभी भी उनको बहाल नहीं किया जाता तो वो उग्र प्रदर्शन और आमरण अनशन करेंगे, जिसकी जिम्मेदार कंपनी और सरकार होगी.

श्रमिकों ने आमरण अनशन की दी चेतावनी.

औद्योगिक नगरी के नाम से मशहूर उधम सिंह नगर में श्रमिकों के शोषण का मामला आये दिन सामने आ जाता है. पंतनगर सिडकुल स्थित सेक्टर-2 में भगवती प्रोडक्शन लिमिटेड के प्रबंधक के खिलाफ श्रमिकों ने मोर्चा खोलते हुए कार्मिक अनशन शुरू कर दिया है. श्रमिकों का कहना है कि सिडकुल में कोई भी उनकी मांगों को सुनने को तैयार नहीं है. मामले से संबंधित शिकायत अधिकारियों को भी कर दी गई है, लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

पढ़ें-बुजुर्ग मां को बेटों ने किया 'अनाथ', भटकते हुए मिला बेटी का साथ

दरअसल, 27 दिसंबर 2018 को गैर कानूनी ढंग से कर्मचारियों को प्रबंधक ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था, जिसके बाद से श्रमिक हड़ताल कर रहे हैं. सुनवाई न होने पर उन्होंने 25 जून 2019 से कार्मिक अनशन शुरू कर दिया. श्रमिकों ने बताया कि पिछले पांच सालों से काम कर रहे 303 कर्मचारियों को बिना नोटिस के बाहर का रास्ता दिखाने के बाद भी कंपनी के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई. धीरे-धीरे कंपनी पूरी तरह से दूसरी जगह शिफ्ट हो रही है, लेकिन अबतक उन्हें न्याय नहीं मिला. श्रमिकों की मानें तो उद्योग लगाने में मिली सब्सिडी के बाद अब फैक्ट्रियां उत्तराखंड से पलायन कर रही हैं. सिडकुल स्थित भगवती प्रोडक्सन लिमिटेड का भी यही हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details