उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तिरंगा यात्रा को लेकर कांग्रेस में बैठकों का दौर, कहीं बन रही रणनीति, तो कहीं सामने आ रही गुटबाजी - कांग्रेस की तिरंगा यात्रा बैठक में गुटबाजी

काशीपुर में तिरंगा यात्रा निकाले जाने को लेकर आयोजित मीटिंग में कांग्रेसियों की गुटबाजी एक बार फिर सामने आई है. इस बैठक से कांग्रेस के अधिकतर कार्यकर्ता और पदाधिकारी गायब रहे.

Congress meeting regarding tiranga yatra
तिरंगा यात्रा को लेकर कांग्रेस में बैठकों का दौर

By

Published : Aug 3, 2022, 11:50 AM IST

Updated : Aug 3, 2022, 3:24 PM IST

काशीपुर/हरिद्वार: कांग्रेस आगामी 15 अगस्त से पहले भारत जोड़ो यात्रा निकालने जा रही है. जिसके लिए जिलों में बैठकों का आयोजन किया जा रहा है. बैठकों में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर रूपरेखा तैयार करने के साथ ही कार्यक्रमों पर चर्चा की जा रही है. काशीपुर में भी कांग्रेस ने नवचेतना भवन में एक बैठक की. इस बैठक में पूर्व की तरह कांग्रेस की गुटबाजी उभरकर सामने आई.

दरअसल, यहां हुई कांग्रेस की बैठक से अधिकतर कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी गायब रहे. कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में आयोजित बैठक के दौरान काशीपुर में निकाली जाने वाली तिरंगा यात्रा की रूपरेखा पर चर्चा की गयी. इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व जिनमें कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के आह्वान पर 15 अगस्त से पहले तिरंगा यात्रा निकाली जानी है. इसमें काशीपुर में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी.
पढ़ें-काशीपुर: इंजीनियर ने घर में फांसी लगाकर की खुदकुशी, घास काटने के विवाद में बुजुर्ग की हत्या

इस यात्रा में महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस समेत समस्त संगठनों की भूमिका रहेगी. उन्होंने कहा तिरंगा यात्रा के दौरान आम जनता को यह संदेश देने का काम किया जाएगा कि वर्तमान सरकार धर्म को आड़ बनाकर किस तरह काम कर रही है. साथ ही महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर आम जनता के बीच में जाया जाएगा. कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की अनुपस्थिति पर उन्होंने कहा कि सभी लोगों से आपस में संपर्क कर तथा सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क कर इस यात्रा को पूरी तरह से सफल बनाया जाएगा.
पढ़ें-हरिद्वार में यूपी और बिहार के दो युवकों ने लगाई फांसी, फंदे से लटके मिले शव

बैठक से नदारद रहे ये कार्यकर्ता और पदाधिकारी:मुक्ता सिंह, शशांक सिंह, विकल्प गुड़िया, डॉ. दीपिका गुड़िया, गीता चौहान, संजय चतुर्वेदी, ब्रह्म सिंह पाल, रवि ढींगरा, आशीष अरोरा बॉबी, राजीव चौधरी, महेंद्र लोहिया, जफर मुन्ना, अजीज कुरैशी, अब्दुल कादिर, अरुण चौहान, मनोज जोशी, जय सिंह गौतम, जतिन नरूला, त्रिलोक सिंह अधिकारी, अर्पित मेहरोत्रा, विनोद वात्सल्य, उमा वात्सल्य, उपकार सिंह बाजवा, प्रीत बम, अशोक सक्सेना, मनोज अग्रवाल, माजिद चौधरी, आरिफ सैफी, फिरोज हुसैन, शाह आलम आदि बैठक में शामिल रहे.

हरिद्वार में भी कांग्रेस की बैठक:हरिद्वार में कांग्रेस विधायक रवि बहादुर के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा को लेकर बैठक की गई. आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर देश की जनता के बीच में कांग्रेस अहम संदेश देने की तैयारी में है. ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने कहा पूरे देश भर में कांग्रेस तिरंगा यात्रा निकालने जा रही है. जिसमें पार्टी का एक ही नारा है कि भारत जोड़ो. इस समय सत्तारूढ़ दल देश में बेरोजगारी, शिक्षा आदि महत्वपूर्ण विषयों पर कोई बात नहीं कर रहा है इन सभी मुद्दों को लेकर भारत की 75 वी वर्षगांठ पर कांग्रेश आगामी 9 से 15 अगस्त तक आम जनता से कांग्रेसी संवाद करेगी.

Last Updated : Aug 3, 2022, 3:24 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details