काशीपुर:जसपुर के पास कुंडा थाना क्षेत्र में विश्वनाथ पेपर मिल में एक कर्मचारी राजीव सिंह की मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई. तीन दिन के भीतर दो श्रमिकों की मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है. ग्रामीणों ने फैक्ट्री में जाकर जमकर हंगामा किया है. बता दें कि ये पेपर मिल शिवराजपुर पट्टी पुलिस चौकी क्षेत्र में हल्दुआ चौराहे के पास स्थित है.
विश्वनाथ पेपर मिल में पिछले ढाई साल से प्रेस मशीन के पद पर शिवराजपुर निवासी 24 वर्षीय राजीव पुत्र स्वर्गीय मलखान सिंह स्थायी रूप से कार्यरत था. फैक्ट्री में राजीव की सुबह 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक की शिफ्ट चल रही थी. काम के दौरान राजीव अचानक वह प्रेस मशीन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.
राजीव के परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद जब वो फैक्ट्री पहुंचे तो उनको फैक्ट्री कर्मियों और अधिकारियों ने राजीव को चोट लगने की बात कहकर गुमराह किया. परिजनों के मुताबिक, जब लोगों ने फैक्ट्री में पहुंचकर हंगामा किया, तब जाकर फैक्ट्री कर्मियों ने उन्हें राजीव की मौत के बारे में जानकारी दी.
पढ़ें- श्रीनगर में वेतन नहीं मिलने से हड़ताल पर सफाई कर्मचारी, पूर्व सैनिकों ने संभाला सफाई का जिम्मा
परिजनों का आरोप है कि उन्हें बताया गया कि राजीव को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जबकि फैक्ट्री प्रबंधन और फैक्ट्री कर्मी राजीव के शव को लावारिस हालत में राजकीय चिकित्सालय काशीपुर में छोड़कर चले गए थे. ऐसे में आक्रोशित लोगों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा. गौर हो कि इसी फैक्ट्री में तीन दिन पहले भी एक श्रमिक की करंट लगने से मौत हो गई थी.