उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रणजीत रावत के बयान से कांग्रेस कार्यकर्ता खफा, कार्रवाई की मांग - खटीमा हिंदी समाचार

कांग्रेस नेता रणजीत रावत द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नाराजगी है. कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह से उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है.

Khatima
कांग्रेस नेता के बयान से कार्यकर्ता नाराज

By

Published : Jan 22, 2021, 10:11 AM IST

खटीमा: कांग्रेस नेता रणजीत रावत द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ दिए गए बयान पर कांग्रेस कार्यकताओं ने आक्रोश व्यक्त किया है. आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह से रणजीत रावत पर कार्रवाई करने की मांग की.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि रणजीत रावत शुरू से ही अपनी कार्यशैली के चलते विवादित रहे हैं. समय समय पर अपनी कार्यप्रणाली से कांग्रेस को नुकसान पहुंचाते रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ जो बयान दिया है, कार्यकर्ता उस बयान का कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. वहीं, कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह से मांग की है कि रणजीत रावत के खिलाफ बताओ नोटिस जारी करते हुए माफी मांगने को कहा जाए.

ये भी पढ़ें: महाकुंभ 2021ः किन्नर अखाड़ा की बड़ी घोषणा, जूना अखाड़ा के साथ ही करेंगे शाही स्नान

दरअसल कांग्रेस नेता रणजीत रावत ने अपने बयान में कहा था कि हरीश रावत उम्र के ऐसे पड़ाव पर पहुंच गए हैं, जिससे उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. इस लिए उन्हें राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details