खटीमा: कांग्रेस नेता रणजीत रावत द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ दिए गए बयान पर कांग्रेस कार्यकताओं ने आक्रोश व्यक्त किया है. आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह से रणजीत रावत पर कार्रवाई करने की मांग की.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि रणजीत रावत शुरू से ही अपनी कार्यशैली के चलते विवादित रहे हैं. समय समय पर अपनी कार्यप्रणाली से कांग्रेस को नुकसान पहुंचाते रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ जो बयान दिया है, कार्यकर्ता उस बयान का कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. वहीं, कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह से मांग की है कि रणजीत रावत के खिलाफ बताओ नोटिस जारी करते हुए माफी मांगने को कहा जाए.