खटीमा: खटीमा उप जिला चिकित्सालय में बुधवार को प्राथमिक और उप केंद्रों के स्वास्थ्य कर्मियों समेत एएनएम ने पिछले 2 माह से वेतन ना मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य बहिष्कार किया. इससे क्षेत्र में टीकाकरण का कार्य ठप रहा. आक्रोशित स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं होती है. उनका कार्य बहिष्कार जारी रहेगा.
आक्रोशित स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि पिछले दो माह से वेतन नहीं मिला है. इससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दो माह से वेतन ना मिलने पर उन्होंने उच्चाधिकारियों को एक पत्र भेजा था, लेकिन पत्र पर अपेक्षित कार्रवाई ना होने से सभी कर्मचारी काफी नाराज हैं. इसलिए हम सब दो दिन से कार्य बहिष्कार पर बैठे हैं. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लगातार दूसरे दिन कार्य बहिष्कार होने के कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही मंगलवार से शुरू हुए स्पेशल टीकाकरण सप्ताह भी स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा कार्य बहिष्कार से प्रभावित हुआ है.