उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वन कर्मियों पर लकड़ी तस्कर ने किया जानलेवा हमला, हथियार छीनने का भी किया प्रयास - wood smugglers attacked on Jaulasal Forest Range Officer

जौलासाल वन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी और अन्य वन कर्मियों पर लकड़ी तस्कर और उसके साथियों ने जानलेवा हमला किया.

wood-smugglers-attacked-on-jaulasal-forest-personnel
वन कर्मियों पर लकड़ी तस्कर ने किया हमला

By

Published : Jun 14, 2020, 7:39 PM IST

खटीमा:नानकमत्ता थाना क्षेत्र स्थित जौलासाल वन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी विजय भट्ट और तीन वन कर्मियों पर लकड़ी तस्कर ने जानलेवा हमला किया. मुखबिर की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी विजय भट्ट ने कर्मचारियों के साथ ज्ञानपुर गौड़ी गांव में रामबहादुर नामक लकड़ी तस्कर के घर छापा मारा था. फिलहाल पुलिस ने लकड़ी तस्कर राम बहादुर सहित अन्य हमलावरों पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

तराई पूर्वी वन प्रभाग वन रेंज जौलासाल के वन क्षेत्राधिकारी विजय भट्ट ने बताया कि कल रात वह तीन अन्य वनकर्मियों के साथ गश्त पर थे, तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली की ज्ञानपुर गौड़ी गांव में रामबहादुर नाम के लकड़ी तस्कर ने पाल व अन्य पेड़ काटकर घर में लकड़ी छुपा रखी है. जिसके बाद वे ज्ञानपुर गौड़ी गांव में राम बहादुर के घर पहुंचे.

वन कर्मियों पर लकड़ी तस्कर ने किया हमला

पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: राजाजी टाइगर रिजर्व में पसरा सन्नाटा, लगातार हो रहा घाटा

जैसे ही उन्होंने राम बहादुर से पूछताछ शुरू की तभी अचानक उसके परिजनों और साथियों ने विजय भट्ट व अन्य वन कर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान उनसे हथियार छीनने की भी कोशिश की गयी. इस पूरे घटनाक्रम की सूचना अन्य वनकर्मियों ने नानकमत्ता पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग कर्मचारियों ने राम बहादुर के घर से लकड़ियों की एक ट्राली बरामद की. वहीं, वन विभाग की तहरीर पर पुलिस ने सरकारी काम में बाधा सहित अन्य विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details