उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सागौन की लकड़ी के साथ तस्कर गिरफ्तार, वन अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई - खटीमा पुलिस ने लकड़ी तस्कर को किया गिरफ्तार

खटीमा वन रेंज और किलपुरा वन रेंज के वन अधिकारियों ने मुखबिर की सूचना पर चकरपुर के जंगल से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी शेर मोहम्मद उत्तर प्रदेश के पीलीभीत का रहने वाला बताया जा रहा है.

लाखों की सागौन के साथ वन तस्कर गिरफ्तार.

By

Published : Aug 3, 2019, 8:33 AM IST

खटीमा: खटीमा रेंज के चकरपुर जंगल से बेशकीमती सागौन की लकड़ी की तस्करी का मामला सामने आया है. वन विभाग ने एक पिकअप गाड़ी में लाखों की सागौन की लकड़ी के साथ उत्तर प्रदेश निवासी शेर मोहम्मद को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

लाखों की सागौन के साथ वन तस्कर गिरफ्तार.

प्रदेश के सीमांत जंगलों से लकड़ी की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. खटीमा वन रेंज और किलपुरा वन रेंज के वन अधिकारियों ने मुखबिर की सूचना पर चकरपुर के जंगल से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी शेर मोहम्मद उत्तर प्रदेश के पीलीभीत का रहने वाला बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: उच्च शिक्षा में गरीब सवर्ण छात्रों को मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण

खटीमा वन रेंज के क्षेत्राधिकारी बीएस बिष्ट ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि चकरपुर के जंगलों में कुछ तस्कर सागौन की लकड़ी काटकर यूपी ले जाने की फिराक में हैं. मुखबिर की सूचना पर खटीमा वन रेंज और किलपूरा वन रेंज के वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की संयुक्त टीम ने जंगल में गश्त कर एक पिकअप गाड़ी को पकड़ा, जिसमें एक लाख की बेशकीमती सागौन की लकड़ी थी. जो चकरपुर के जंगल से काटी गई थी. साथ ही वन तस्कर शेर मोहम्मद, निवासी पीलीभीत को भी गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले में वन विभाग द्वारा वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details