खटीमा:लॉकडाउन के चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को रोजमर्रा की चीजों और राशन लेने के लिए काफी मशक्क्त करनी पड़ रही है. खटीमा के इस्लाम नगर के वार्ड नंबर 2 और 3 की महिलायें कम राशन मिलने से डीलर पर भड़क गईं. जिन महिलाओं के पास राशन कार्ड नहीं था उन्होंने भी राशन की मांग करते हुए हंगामा किया. पुलिस ने महिलाओं को शांत कराया. तहसीलदार ने पूर्ति निरीक्षक को राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.
आज सुबह खटीमा तहसील में इस्लामनगर और गोटिया की महिलाएं राशन की मांग को लेकर हंगामा करने लगीं. महिलाओं के राशन की मांग को लेकर हंगामा करने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और तहसीलदार पहुंचे. कुछ महिलाओं ने राशन कार्ड होने पर कम राशन मिलने की बात कही. कुछ ने नए राशन कार्ड ना होने के चलते राशन न मिलने की बात कही.