उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुम्हारों की भट्टियों में पानी डाल रहा शरारती तत्व, कोतवाली पहुंची शिकायत - potters complain kashipur news

दिवाली के लिए मिट्टी के बर्तन तैयार कर रहे कुम्हारों ने आरोप लगाया है कि बीते कुछ दिनों से बल्ली नामक एक व्यक्ति उनकी आग की जलती भट्टी में पानी डाल देता है. इससे बर्तन पक नहीं पाते हैं और खराब हो जाते हैं. कुम्हार समाज की महिलाओं ने काशीपुर कोतवाली पहुंचकर इसकी शिकायत की.

potters complain kashipur news
कोतवाली पहुंची कुम्हार समाज की महिलाएं.

By

Published : Nov 7, 2020, 2:03 PM IST

काशीपुर: रोशनी के पर्व दिवाली को अब महज एक सप्ताह शेष रह गया है. लेकिन दिवाली के लिए मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुम्हारों की आजीविका पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. कारोबार चौपट होता देख कुम्हार समाज की दर्जनों महिलाओं ने कोतवाली पहुंचकर इसकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की.

मानपुर रोड स्थित कुम्हार बस्ती निवासी महिलाएं कोतवाली पहुंची. कोतवाली पहुंच महिलाओं ने पुलिस को बताया कि मिट्टी के बर्तन पकाने के दौरान उठने वाले धुएं को लेकर एक व्यक्ति उन्हें कई दिनों से परेशान कर रहा है. महिलाओं ने बताया कि दिवाली के अवसर पर वह मिट्टी के बर्तन, खिलौने, दिये आदि तैयार कर बाजारों में बेच कर अपनी आजीविका चलाती हैं. लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते उनका कारोबार चौपट होने की कगार पर आ गया है. अब दिवाली पर कुछ उम्मीद जगी है कि उनका कारोबार चल पड़ेगा. महिलाओं ने आरोप लगाया कि बीते कुछ दिनों से बल्ली नामक एक व्यक्ति द्वारा मिट्टी के बर्तन पकाए जाने पर उठने वाले धुएं को लेकर लगातार अड़ंगा लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-हल्द्वानी: राज्य स्थापना दिवस पर दो दिवसीय उत्तराखंड महोत्सव

महिलाओं ने बताया कि बल्ली नामक यह व्यक्ति आग की जलती भट्टी में पानी डाल देता है जिससे बर्तन पक नहीं पाते हैं और खराब हो जाते हैं. इससे उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है और मिट्टी के बर्तन आग में पकाने में परेशानी खड़ी हो रही है. महिलाओं ने पुलिस से बल्ली के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं इस मामले में कोतवाली पहुंची महिलाओं ने कहा कि यदि उक्त व्यक्ति ने उनके समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा किया तो वह उच्चाधिकारियों से इस बात की शिकायत करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details