काशीपुर: रोशनी के पर्व दिवाली को अब महज एक सप्ताह शेष रह गया है. लेकिन दिवाली के लिए मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुम्हारों की आजीविका पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. कारोबार चौपट होता देख कुम्हार समाज की दर्जनों महिलाओं ने कोतवाली पहुंचकर इसकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की.
मानपुर रोड स्थित कुम्हार बस्ती निवासी महिलाएं कोतवाली पहुंची. कोतवाली पहुंच महिलाओं ने पुलिस को बताया कि मिट्टी के बर्तन पकाने के दौरान उठने वाले धुएं को लेकर एक व्यक्ति उन्हें कई दिनों से परेशान कर रहा है. महिलाओं ने बताया कि दिवाली के अवसर पर वह मिट्टी के बर्तन, खिलौने, दिये आदि तैयार कर बाजारों में बेच कर अपनी आजीविका चलाती हैं. लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते उनका कारोबार चौपट होने की कगार पर आ गया है. अब दिवाली पर कुछ उम्मीद जगी है कि उनका कारोबार चल पड़ेगा. महिलाओं ने आरोप लगाया कि बीते कुछ दिनों से बल्ली नामक एक व्यक्ति द्वारा मिट्टी के बर्तन पकाए जाने पर उठने वाले धुएं को लेकर लगातार अड़ंगा लगाया जा रहा है.