रुद्रपुर: उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे मिशन हौसला को पहले से ही लोगों द्वारा सराहा जा चुका है. अब उत्तराखंड पुलिस इस दिशा में एक और कदम बढ़ाने जा रही है. पुलिस के जवानों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए पुलिस लाइन की महिलाओं व एसएसपी की पत्नी द्वारा फेस शील्ड व मास्क तैयार किए जा रहे हैं.
पति हैं फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर, पत्नियां बना रहीं मास्क और फेस शील्ड - मिशन हौसला
पुलिस के अफसर और जवान फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स की भूमिका में हैं. उनकी पत्नियां भी कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना को मात देने की कोशिश में लगी हैं. पुलिस लाइन की महिलाएं व एसएसपी की पत्नी फेस शील्ड व मास्क तैयार कर रही हैं.
अब तक उनकी टीम एक हजार मास्क और एक हजार फेस शील्ड तैयार कर पुलिसकर्मियों को वितरित कर चुकी हैं. उन्होंने बताया कि आगे भी उनकी टीम फ्रंट लाइन वॉरियर्स के लिए मास्क और फेस शील्ड तैयार करती रहेगी. ताकि फ्रंट लाइन वॉरियर्स को कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में जीत दिलाई जा सके.
पढ़ें:रुद्रपुर में स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, 2.50 लाख का माल बरामद
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर की पत्नी सुबह से लेकर शाम तक इन महिलाओं के साथ फेस शील्ड ओर मास्क बनाने में जुटी हुई हैं. उनकी टीम छोटे-छोटे बच्चों के लिए भी मास्क तैयार कर रही हैं. कुंवर ने बताया कि फ्रंट लाइन के कर्मचारियों को संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है. ऐसे में पुलिस लाइन में रह रहे परिवार की महिलाओं का सहयोग आवश्यक है.