उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ग्रेड पे को लेकर पुलिस परिवार की महिलाओं ने विधायक से की मुलाकात - रुद्रपुर हिंदी समाचार

जो पुलिस कर्मी 20 साल की सेवा पूरी कर चुके हैं, उनके परिवार की महिलाओं ने विधायक राजकुमार ठुकराल से मुलाकात की. महिलाओं ने विधायक को पुलिस कर्मियों के ग्रेड-पे में कमी किए जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा है.

rudrapur
पुलिस परिवार की महिलाओ ने विधायक से की मुलाकात

By

Published : Jun 28, 2021, 2:02 PM IST

Updated : Jun 28, 2021, 2:29 PM IST

रुद्रपुर: पुलिस कर्मियों के ग्रेड-पे में कटौती से नाराज उनके घर की महिलाओं ने सोमवार को विधायक राजकुमार ठुकराल से मुलाकात की. इस दौरान महिलाओं ने विधायक के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं. उन्होंने बताया कि साल 2001 और 2002 में भर्ती हुए पुलिस कर्मियों का ग्रेड-पे 46 सौ करने के बजाय 28 सौ करने के आदेश जारी हुए हैं. इससे पुलिस कर्मियों के परिवारों को काफी दिक्कतों का सामना करना करना पड़ रहा है. वहीं, महिलाओं ने विधायक को ज्ञापन प्रेषित कर उनकी मांगों को कैबिनेट में पास कराने की मांग की है.

दरअसल, पुलिस परिवार की महिलाओं ने विधायक राजकुमार ठुकराल से मुलाकात कर उनको ज्ञापन भी प्रेषित किया है. इस दौरान महिलाओं ने बताया कि राज्य गठन से पहले उत्तराखंड पुलिस विभाग में जिनकी 20 साल की संतोषजनक सेवा पूरी हो चुकी है, उन पुलिस कर्मचारियों को 4,600 रुपए ग्रेड-पे का लाभ दिया जा रहा है. वहीं, 2001 और 2002 में भर्ती पुलिस कर्मियों के लिए पूर्व के ग्रेड पे में परिवर्तन किया गया है. हाल ही में पुलिस मुख्यालय से 20 साल की अवधि पूरी कर चुके पुलिस कर्मियों को 2,800 रुपए ग्रेड-पे देने के आदेश जारी हुए हैं.

पुलिस परिवार की महिलाओं ने विधायक से की मुलाकात

इससे पुलिस परिवारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में पुलिस परिवारों की महिलाओं ने विधायक राजकुमार ठुकराल से मांग करते हुए कहा कि जो पुलिस कर्मी 20 साल की संतोषजनक सेवा पूरी कर चुके हैं, उन पुलिस कर्मियों को 4,600 ग्रेड-पे मिलना चाहिए.

ये भी पढ़ें: कटघरे में तीरथ सरकार, नियुक्तियों में धांधली का आरोप! चैट और ऑडियो वायरल

महिलाओं ने बताया कि पुलिस कर्मियों को अभी तक छठे वेतनमान के एरियर की पूरी धनराशि भी नहीं दी मिली है. महिलाओं ने विधायक राजकुमार ठुकराल से मांग की है कि पुलिस कर्मियों के ग्रेड-पे को कैबिनेट में पास कर उनके परिवारों को राहत दी जाए. वहीं, विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि वो 27 मई को मुख्यमंत्री तीरथ से मुलाकात कर पुलिस कर्मियों की इस समस्या को रख चुके हैं. लेकिन वो एक बार फिर से सीएम से मुकालात कर उनकी समस्याओं को उठाकर उसे हल करने का प्रयास करेंगे.

Last Updated : Jun 28, 2021, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details