रुद्रपुर: पुलिस कर्मियों के ग्रेड-पे में कटौती से नाराज उनके घर की महिलाओं ने सोमवार को विधायक राजकुमार ठुकराल से मुलाकात की. इस दौरान महिलाओं ने विधायक के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं. उन्होंने बताया कि साल 2001 और 2002 में भर्ती हुए पुलिस कर्मियों का ग्रेड-पे 46 सौ करने के बजाय 28 सौ करने के आदेश जारी हुए हैं. इससे पुलिस कर्मियों के परिवारों को काफी दिक्कतों का सामना करना करना पड़ रहा है. वहीं, महिलाओं ने विधायक को ज्ञापन प्रेषित कर उनकी मांगों को कैबिनेट में पास कराने की मांग की है.
दरअसल, पुलिस परिवार की महिलाओं ने विधायक राजकुमार ठुकराल से मुलाकात कर उनको ज्ञापन भी प्रेषित किया है. इस दौरान महिलाओं ने बताया कि राज्य गठन से पहले उत्तराखंड पुलिस विभाग में जिनकी 20 साल की संतोषजनक सेवा पूरी हो चुकी है, उन पुलिस कर्मचारियों को 4,600 रुपए ग्रेड-पे का लाभ दिया जा रहा है. वहीं, 2001 और 2002 में भर्ती पुलिस कर्मियों के लिए पूर्व के ग्रेड पे में परिवर्तन किया गया है. हाल ही में पुलिस मुख्यालय से 20 साल की अवधि पूरी कर चुके पुलिस कर्मियों को 2,800 रुपए ग्रेड-पे देने के आदेश जारी हुए हैं.