उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाजपुर से गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना हुईं महिलाएं, किसानों को देंगी समर्थन

कृषि कानूनों के विरोध में गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में महिलाएं भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहीं हैं. वहीं बाजपुर से दो बसों में महिलाएं गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना हुईं.

bajpur women supprt of farmers
bajpur women supprt of farmers

By

Published : Jan 17, 2021, 9:07 PM IST

Updated : Jan 17, 2021, 10:45 PM IST

बाजपुरः कृषि कानून के विरोध में गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रही किसानों के समर्थन में सोमवार को मनाए जाने वाले महिला दिवस के उपलक्ष्य में बाजपुर के सिंह सभा गुरुद्वारा और महाराजा पैलेस से दो निःशुल्क बसें दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना हुईं.

बाजपुर से गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना हुईं महिलाएं.

बता दें कि बाजपुर से सैकड़ों की संख्या में महिलाएं दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि कानून के विरोध में आंदोलन को समर्थन देने के लिए दिल्ली रवाना हुई हैं. किसान लगातार सरकार से कृषि कानून को वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं. मांग पूरी ना होने पर किसानों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं आंदोलन को उग्र रूप देने के लिए और किसानों के आने और जाने के लिए बाजपुर से नि:शुल्क बस सेवा का भी संचालन कर रखा है.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने पूरे किए 12 साल, कहा- जनता के मुद्दों के साथ किया संघर्ष

वहीं प्रदर्शन कर रहे किसानों का मनोबल बढ़ाने के लिए महिलाएं पीछे नहीं हैं, जिसके चलते बाजपुर के सिंह सभा गुरुद्वारा और महाराजा पैलेस से दो निःशुल्क बसें सुनीता बाजवा टम्टा के नेतृत्व में दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना हुईं. इस दौरान सुनीता टम्टा ने कहा कि अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए धरना दे रहे किसानों के साथ महिलाएं हर कदम पर साथ खड़ी हैं.

Last Updated : Jan 17, 2021, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details