खटीमा:कोरोना महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन किया गया है. उत्तराखंड सरकार ने लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए लोगों के घरों पर राशन की डिलीवरी करने के आदेश दिए हैं. वहीं, खटीमा में तहसील परिसर में मजदूर और महिलाओं ने राशन को लेकर जमकर हंगामा किया. तहसीलदार ने राशन दिलाने का आश्वासन देकर सभी को वापस भेजा.
दरअसल, खटीमा में ऐसे कई मजदूर परिवार हैं, जिन्हें वर्तमान में एक वक्त का भोजन भी नहीं नसीब हो रहा है. महिलाओं का कहना है, राशन ना मिलने से उनके बच्चे कई दिनों से भूखे हैं. हालांकि सरकार और सामाजिक संगठनों की ओर से ऐसे लोगों को चिन्हित कर राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. लेकिन अभी भी कुछ परिवार ऐसे हैं, जो आर्थिक सहायता से महरूम हैं. मजदूर परिवार की महिलाओं ने तहसील पहुंच कर प्रशासन के खिलाफ नाराजगी दर्ज कराई. साथ ही प्रशासन से जल्द खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है.