उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: राशन न मिलने पर महिलाओं ने किया हंगामा - खटीमा न्यूज

मजदूर परिवारों को खाद्य सामग्री नहीं मिल पा रही है, जिसके चलते मजदूर परिवार की महिलाओं ने खटीमा तहसील पहुंच कर खूब हंगामा किया. तहसीलदार ने महिलाओं को घर पर राशन उपलब्ध कराने की बात कह कर वापस भेजा.

kashipur lockdown
राशन न मिलने पर महिलाओं ने काटा हंगामा

By

Published : Apr 9, 2020, 5:29 PM IST

Updated : Apr 9, 2020, 6:44 PM IST

खटीमा:कोरोना महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन किया गया है. उत्तराखंड सरकार ने लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए लोगों के घरों पर राशन की डिलीवरी करने के आदेश दिए हैं. वहीं, खटीमा में तहसील परिसर में मजदूर और महिलाओं ने राशन को लेकर जमकर हंगामा किया. तहसीलदार ने राशन दिलाने का आश्वासन देकर सभी को वापस भेजा.

दरअसल, खटीमा में ऐसे कई मजदूर परिवार हैं, जिन्हें वर्तमान में एक वक्त का भोजन भी नहीं नसीब हो रहा है. महिलाओं का कहना है, राशन ना मिलने से उनके बच्चे कई दिनों से भूखे हैं. हालांकि सरकार और सामाजिक संगठनों की ओर से ऐसे लोगों को चिन्हित कर राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. लेकिन अभी भी कुछ परिवार ऐसे हैं, जो आर्थिक सहायता से महरूम हैं. मजदूर परिवार की महिलाओं ने तहसील पहुंच कर प्रशासन के खिलाफ नाराजगी दर्ज कराई. साथ ही प्रशासन से जल्द खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें: विकासनगर कृषि मंडी में पहुंचे दो संदिग्ध, किए गए होम क्वारंटाइन

वहीं, तहसीलदार यूसुफ अली का कहना है, कि जो महिलाएं तहसील आई थीं, उनका नाम लाभार्थी पात्रों की लिस्ट में शामिल है. उन्होंने बताया कि महिलाओं को घर पर राशन पहुंचाने की बात कह कर घर भेज दिया गया है. जल्द ही इन्हें राशन भी पहुंचा दिया जाएगा.

Last Updated : Apr 9, 2020, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details