उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुरः बैठकी होली में जमकर थिरकीं महिलाएं, गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं

काशीपुर के सुभाष नगर में महिलाओं ने बैठकी होली का आयोजन किया. जिसमें महिलाओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी.

kashipur news
बैठकी होली

By

Published : Feb 29, 2020, 11:16 PM IST

काशीपुरः रंगों के त्योहार होली की तैयारियां तेज हो गई हैं. कई जगहों पर बैठकी होली मनाया जाने लगा है. जहां पर होल्यार विभिन्न रागों में होली गीत गाकर मनोरंजन कर रहे हैं. इसी कड़ी में काशीपुर में महिलाओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी.

काशीपुर के सुभाष नगर में दीपा रौतेला के आवास पर महिलाओं ने बैठकी होली का आयोजन किया. बैठकी होली, सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुई. इस दौरान महिलाओं ने एक-दूसरे पर रंग लगाया और बधाई दी.

ये भी पढ़ेंः3 साल तक पौड़ी विधायक ने नहीं ली सुध, होली पर्व आते ही दे रहे भाईचारे का संदेश

वहीं, महिला होल्यार ढोलक-तबले की थाप और हारमोनियम की धुन पर ‘पहाड़ की होली रे आज हमार घर होली आई रे, ‘लाल गुलाबी रंग डालो रे होली आई रसिया, ‘होली खेले पशुपति नाथ नगर नेपाला में, ‘रंग बरसाते हुए किसी ने मेरा श्याम देखा..समेत कई गीतों पर जमकर थिरकीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details