उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जेंडर रिस्पॉन्स प्रोग्राम के तहत महिलाओं को किया जा रहा जागरूक, पहले चरण में 4 जिले शामिल - rudrapur latest hindi news

भारत सरकार के ग्राम विकास मंत्रालय द्वारा यूआईआरडी संस्थान के साथ मिल कर उत्तराखंड के पहाड़ी जनपदों के लिए बजटीय जेंडर रिस्पांस ट्रेंनिग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. पहले चरण में यूआईआरडी संस्थान कुमाऊं के चार जनपद बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और चंपावत में ट्रेंनिग करा रहा है. ट्रेनिंग में महिलाओ को बजट और अन्य योजनाओं में समानता के बारे में जानकारी दी जा रही है.

rudrapur
रुद्रपुर

By

Published : Jul 9, 2022, 4:44 PM IST

रुद्रपुर:जेंडर रिस्पांस कार्यक्रम (gender response program) के तहत भारत सरकार के सहयोग से यूआईआरडी (Uttarakhand Institute of Rural Development) पहाड़ी जनपदों में महिलाओं को जागरूक करने के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम चला रहा है, जिसमें बजटीय और विकास कार्यों में कैसे समानता लाई जा सकती है ? इसके बारे में जानकारी दी जा रही है.

बजटीय और विकास कार्यों में समानता लाने के लिए भारत सरकार के ग्राम विकास मंत्रालय के द्वारा यूआईआरडी संस्थान (Uttarakhand Institute of Rural Development) के साथ मिल कर महिलाओं को ट्रेनिग के माध्यम से जागरूक कर रहा है. पहले चरण में बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और पिथौरागढ़ में कार्यक्रम को शुरू किया गया है. इसके लिए भारत सरकार ने 5.6 करोड़ की धनराशि भी यूआईआरडी संस्थान को दी जाएगी.

जेंडर रिस्पांस प्रोग्राम के तहत महिलाओं को किया जा रहा जागरूक
पढ़ें-अमरनाथ हादसे पर CM धामी ने जताया दुख, उत्तराखंड के तीर्थयात्रियों से की बात

यूआईआरडी के निदेशक आरडी पालीवाल ने बताया की भारत सरकार को 5.6 करोड़ का प्रोजेक्ट बना कर भेजा गया था, जिसकी स्वीकृति मिल चुकी है. प्रोजेक्ट में पहाड़ी जनपदों में ट्रेंनिग के माध्यम से महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है, ताकि केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं में समानता के साथ लाभ मिल सके. उन्होंने बताया की किसी भी योजना किस जेंडर की कितनी सहभागिता है और उस योजना का उसे क्या मिल रहा है? इस ट्रेंनिग का मुख्य उद्देश्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details