गदरपुर: महिला एवं बाल विकास विभाग के जरिए क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं और छह साल तक के बच्चों को विभिन्न प्रकार के पोषाहार उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे कुपोषण के खिलाफ जंग जीती जा सके.
गदरपुर की महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी गीता जोशी ने बताया कि इस क्षेत्र में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं. होम क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों पर लगातार नजर रखना और उनकी जानकारी अन्य विभागों को भी उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है.