उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोविड-19 के खिलाफ महिला एवं बाल विकास विभाग बना प्रथम श्रेणी का योद्धा - गर्भवती महिलाओं को भोजन

गदरपुर में कोरोना के खिलाफ महिला एवं बाल विकास विभाग प्रथम श्रेणी का योद्धा साबित हो रहा है. कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में गदरपुर क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं और छह साल तक के बच्चों को विभिन्न प्रकार के पोषाहार उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

gadarpur news
महिला एवं बाल विकास विभाग बना प्रथम श्रेणी का योद्धा.

By

Published : May 29, 2020, 2:26 PM IST

गदरपुर: महिला एवं बाल विकास विभाग के जरिए क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं और छह साल तक के बच्चों को विभिन्न प्रकार के पोषाहार उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे कुपोषण के खिलाफ जंग जीती जा सके.

महिला एवं बाल विकास विभाग बना प्रथम श्रेणी का योद्धा.

गदरपुर की महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी गीता जोशी ने बताया कि इस क्षेत्र में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं. होम क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों पर लगातार नजर रखना और उनकी जानकारी अन्य विभागों को भी उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:लॉकडाउन में जरूरतमंदों तक पहुंची 'मित्र पुलिस', आंकड़े कर रहे तस्दीक

साथ ही उन्होंने बताया कि प्रवासी लोगों के साथ आने वाली गर्भवती महिलाओं और उनके बच्चों को विभिन्न प्रकार के पोषाहार उपलब्ध कराए जा रहे हैं. कोविड-19 की लड़ाई में महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय और विभाग की सारी जिम्मेदारी इन फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स पर है जो कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details